मित्रों,
दिनांक 19 जुलाई 2023 को मुझे कैबिनेट मंत्री द्वारा कोरोनाकाल में दी गई सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रसंग था– चिकित्सकों का स्नेहमिलन समारोह का। मुख्य अतिथि युवा आयोग के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री डॉ.निशांत खरे(प्लाटिक सर्जन) एवं विशेष अतिथि भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ इंदौर संभाग के प्रभारी डॉ.अपूर्व श्रीवास्तव द्वारा अलग–अलग पैथी के अनेक वरिष्ठ प्रैक्टिशनर डॉक्टरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अतिथियों ने मुझे प्रशस्ति पत्र के साथ–साथ विशेष “सम्मान–चिन्ह” अर्थात मोमेंटो भी प्रदान किया। साथ ही मेरे संचालन (एंकरिंग) की भी सराहना की गई। इस सम्मान हेतु चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ.के.आर.शर्मा सर का हृदय से आभार। इस स्नेह और सम्मान को पाकर मैं अभिभूत हो गया।
~डॉ.सुमित दिंडोरकर
B.H.M.S.,M.D.(Mumbai)
होम्योपैथ व काउंसिलर
मॉडर्न होम्यो क्लिनिक
टैगोर पार्क के सामने
खरगोन(म.प्र.)
संपर्क 8435784747
7999662723
फेसबुक पेज
https://www.facebook.com/drsumitdindorkar/